Wednesday, February 15, 2017

UNKNOWN FACTS ABOUT UNDERWORLD DON "DAWOOD IBRAHIM" (दाऊद इब्राहिम के बारे में रोचक तथ्य)

  • दाऊद इब्राहिम के बारे मे कुछ नजाने तथ्य :-

दाऊद इब्राहिम का जन्म 27 दिसंबर 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था। उसका पूरा नाम शेख दाउद इब्राहिम कश्‍कर है। दाऊद के पिता शेख इब्राहिम अली कास्कर मुंबई पुलिस में हवलदार थे। दाऊद ने स्कूल स्तर पर ही पढ़ाई छोड़ दी थी। अपने शौक और बुरी आदतों के लिए दाऊद ने किशोर अवस्था में ही ड्रग्स स्पलाई, चोरी, डकैती, लूटपाट इत्‍यादी करना शुरु कर दिया ।





1)  पैसों के दम पर आज दुनिया भर की नाक में दम करने वाला दाऊद कभी “एक रोटी के लिए” मोहताज हुआ करता था।

2) दाऊद के बारे में एक रोचक तथ्य यह भी है कि वो क्रिकेट मैच में भारत की हार पर वह रो पड़ता था।

3) कहा जाता है कि कई डायरेक्टर्स को तो दाऊद ने खुद अपने ऊपर फिल्म बनाने को कहा था। दाऊद के जीवन पर अब तक डी, डी-डे, वंस अपोन एक टाइम इन मुंबई, शूटआउट इन लोखंडवाला और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्में बन चुकी है।

4) दाऊद के साथ हमेशा 1 डाॅक्टर और 2 नर्से रहती है।




5) दाऊद का सपना है कि वह भारत में आकर “राजनीति” करें और हथियारो के दम पर सभी तरह के बिल पास हो।

6)  जो दाऊद को पकड़ेगा उसे “25 मिलियन डाॅलर”(2 करोड़ 50 लाख) मिलेगे।

7) सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार दाऊद के पास इस वक्त 7 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 35 हजार करोड़ की संपत्ति है। 

8) दाऊद कि family :-




9) दुनिया का मोस्‍ट वांटेड क्रिमनल, अंडरवर्ल्‍ड डॉन और डी कंपनी का सरगना दाऊद इब्राहिम भले ही भारत से बाहर रहकर अपना साम्राज्‍य चलाता है मगर उसकी अंतिम इच्‍छा यही है कि मरने के बाद उसे भारत में ही दफन किया जाये।

10) जो दाऊद को पकड़ेगा उसे “25 मिलियन डाॅलर”(2 करोड़ 50 लाख) मिलेगे।

11) . अगर कोई दाऊद से पैसे मांगता है तो वो यह नहीं पूछता की क्‍यों और कितना चाहिए। वह हमेशा ही इस मामले में नि:स्‍वार्थ रहता है।

12 ) अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने 1986 में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आया था और पाकिस्तान को बुरी तरह हराने पर सभी खिलाडि़यों को गाड़ी देने का ऑफर किया था। लेकिन कपिल देव ने उन्हें डाॅटकर भगा दिया।

13) जो दाऊद को पकड़ेगा उसे “25 मिलियन डाॅलर”(2 करोड़ 50 लाख) मिलेगे।




14 ) . पाकिस्तान के क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे के साथ दाऊद की बेटी माहरुख की शादी हुई थी। इस शादी के बाद जावेद के भारत आने पर प्रतिबंध लग गया।

Related Post :
loading...

No comments:

Post a Comment