Wednesday, March 22, 2017

राजीव दीक्षित जी के बारे में गजब तथ्य जो आपको कर देंगे हैरान(INTERESTING AND STRANGE FACTS ABOUT RAJIV DIXIT)

राजीव दीक्षित जी के बारे में गजब तथ्य जो आपको कर देंगे हैरान :-





आप सभी ने अभी तक देश को स्वदेशी बनाने के सिर्फ ज्ञान ही सुने होंगे लेकिन आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी रग-रग में स्वदेशी  बहता था तो आइए जानते हैं क्रांति लाने वाले भाई राजीव दीक्षित के बारे में कुछ गजब तथ्य ।


1)  यदि आज राजीव दीक्षित जिंदा होते तो वह भारत में आयुर्वेद का सबसे बड़ा ब्रेंड बनाते जो शायद रामदेव के पतंजलि से भी बड़ा होता ।

2) आप यकीन नहीं करेंगे राजीव दीक्षित अंगूठे पर मेथी का दाना बांधकर जुकाम ठीक कर लेते थे ।




3) राजीव जी बचपन से ही देश की समस्याओं को जानने के इच्छुक थे  वह बचपन में ₹800 केवल मैगजीन और अखबार पढ़ने मैं खर्च कर देते थे ।

4) राजीव जी भारत के मेडिकल सिस्टम को आयुर्वेद के आधार पर बनाना चाहते थे ।

5) राजीव जी भारत के एजुकेशन सिस्टम को गुरुकुल  निर्धारित बनाना चाहते थे ।

6) उनके बारे में हैरान कर देने वाली है बात थी कि वह जवाहरलाल नेहरु को देश का सबसे बड़ा दुश्मन मानते थे और उनका यह भी मानना था कि नेहरू गाय का मांस भी खाते हैं ।




7) राजीव दीक्षित जी की मौत उनकी जन्म तारीख 30 नवंबर सन 2010 को हुई थी ।

8)  डॉक्टरों की माने तो उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने  से हुई थी और वह ठीक भी हो सकते थे पर राजीव जी ने एलोपैथिक इलाज से लगातार परहेज किया और वह जाते थे कि उनका इलाज होम्योपैथिक दवाओं से हो ।




9)  राजीव दीक्षित जी की मौत आज भी रहस्य मानी जाती है ।

10) राजीव दीक्षित जी IIT से Mtech पास थे और उन्होंने  डॉक्टर अब्दुल कलाम के साथ भी काम किया था ।





11)  उनका मानना था कि 1984 में हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी ाकोई हादसा नहीं बल्कि अमेरिका द्वारा भारतीय गरीबों पर कराया गया एक एक्सपेरिमेंट था ।

12) उनका यह भी मानना था कि 9/11 अटैक अमेरिका ने खुद ही काराया थ ।

13) इंटरनेट की माने तो राजीव जी 1999 में रामदेव के संपर्क में आए थे और उन्होंने काले धन के बारे में उन्हें बताया था ।




14) राजीव जी के गुरु एक बहुत बड़े इतिहासकार 'धर्मपाल' थे धर्मपाल ने ही राजीव जी को इंग्लैंड के एक पुस्तकालय से बड़ी मुश्किल से भारत की आजादी से जुड़े दस्तावेज इकट्ठे करके दिए थे ।

15) उनका मानना था कि वह पिछले 20 साल से कभी बीमार नहीं पढ़े थे ।

RELATED POST :


  • loading...

No comments:

Post a Comment