Monday, April 3, 2017

हवाई जहाज के बारे में 20 रोचक तथ्य (INTERESTING FACTS ABOUT AEROPLANE)

हवाई जहाज के बारे में 20 रोचक तथ्य :-




1) एक हवाई जहाज के पायलट और को पायलट जहाज पर एक तरह का खाना नहीं खा सकते । यह सिक्योरिटी के कारण होता है ।

2) हवाई जहाज का आविष्कार 1903 में राइट ब्रदर्स ने किया था ।

3) औरविल राइट अपनी पहली हवाई फ्लाइट पर बैठकर नहीं बल्कि जहाज के मध्य पंखुड़ी पर लेट कर गए थे ।

4) अब तक की सबसे खतरनाक जहाज दुर्घटना 1977 में जमीन पर हुई थी जिसमें 2 जहाज 600 यात्रियों के साथ आमने सामने टकरा गए थे ।




5) एक गोइंग 747 जहाज में करीब 150-175 मील के बराबर वायरिंग होती है ।

6) हवाई जहाज में पिछली तरफ बैठने वाले यात्रियों की दुर्घटना के समय बचने के 40% ज्यादा उम्मीद होती है ।




7) अमेरिका में हर रोज गरीब 2000000 लोग 30 हजार से ज्यादा फ्लाइट पकड़ते हैं ।

8) AIRBUS एक ऐसा जहाज बना रहा है जो चारों तरफ से पारदर्शी होगा जिसका मतलब है उसमें आपको 360 डिग्री न्यू मिलेगा ।

9) हवाई जहाज में मरकरी ले जाना सख्त मना है क्योंकि हवाई जहाज एलुमिनियम का बना होता है और मरकरी एलुमिनियम को नष्ट कर देता है ।

10) हर पांचवें व्यक्ति को Aviophobia होता है जिसमें उन्हें उड़ने से डर लगता है ।

11) 1986 में Voyager नाम के जहाज ने बिना जमीन पर उतरे पूरी दुनिया का चक्कर लगाया था ।

12) बोइंग 767-400 में जितना इंधन भरा जाता है उतने में 1400 मिनी वैन की टंकी फूल हो जाती है ।

13) दुनिया का सबसे छोटा जहाज BD-5 MICRO है ।जिसका वजन 358 पोंड है ।



14) हवाई जहाज की अंतर्राष्ट्रीय भाषा English है । हवाई जहाज के staff को English आना अनिवार्य है ।

15) हवाई जहाज मे आपातकालीन के समय जो ऑक्सीजन मास्क खुलता  है वह 15 minute तक ऑक्सिजन दे सकता है ।

16) चीनी आदमी ने एक बार airport पर लगेज फीस बचाने के लिए एक साथ 70 कपड़े पहन लिए थे ।

17) एक घंटे मे औसत 60000 से ज्यादा जहाज अमेरिका के ऊपर से गुजरते है ।

18) हवाई यात्रा के समय लोग ज्यादा गैस छोड़ते हैं इसलिए हवाई जहाज में चारकोल फिल्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है ।

19) हवाई जहाज में वैक्यूम टॉयलेट का इस्तेमाल किया जाता है जिसके लिए उसमें 200 गैलन का एक टैंक होता है ।

20) हर दिन लगभग 500000 जहाज उड़ान भरते हैं और केवल 5% आबादी जहाज में बैठ पाई है ।

No comments:

Post a Comment