Monday, March 20, 2017

UP CM योगी आदित्यनाथ के बारे में रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान(INTERESTING AND STRANGE FACTS ABOUT YOGI ADITYANATH)

UP CM योगी आदित्यनाथ के बारे में रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान :-





1) 2008 में योगी पर आजमगढ़ में जानलेवा हमला हुआ था इस दौरान उनकी गाड़ियों के काफिले को हमलावरों ने घेर लिया था और अंधाधुंध फायरिंग की थी ।

2) योगी एक बार संसद में यूपी पुलिस की बर्बरता का जिक्र करते हुए रो पडे़े थे उस समय राज्य में मुलायम सिंह यादव CM थे ।



3) गढ़वाल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड से ग्रेजुएशन करते वक्त ही योगी संघ की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP से जुड़ गए थे ।

4) आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है । वह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं । उनका जन्म राजपूत परिवार में हुआ था ।




5) गढ़वाल यूनिवर्सिटी से मैथ में Msc करने के बाद वह गुरु गोरखनाथ पर रिसर्च करने के लिए गोरखपुर आ गए थे ।

6) योगी आदित्यनाथ 22 साल की उम्र में घर त्याग कर सन्यासी बन गए थे ।

7)  संसद शेर के बच्चे को दूध पिला चुके हैं ।



8) 1998 से लगातार गोरखपुर के सांसद है आदित्यनाथ ।




9) 1998 मे जब 12 वीं लोक सभा के लिए आदित्यनाथ चुने गए थे तब वह सबसे कम उम्र 26 साल के सांसद थे ।

10) 2002 में हिंदू युवा वाहिनी के जरिए योगी आदित्यनाथ ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाई थी । 2007 में गोरखपुर दंगो में आरोपी थे योगी आदित्यनाथ और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी ।

RELATED POST :-


loading...

No comments:

Post a Comment