Sunday, March 19, 2017

भारत के बारे में रोचक तथ्य जो आपको शायद ही पता हो(INTERESTING FACTS ABOUT INDIA)

भारत के बारे में रोचक तथ्य जो आपको शायद ही पता हो:-







1) विश्व में भारत सबसे अधिक डाकघर वाला देश है जीतने डाकघर विश्व मे किसी भी ओर देश में नहीं है ।

2) दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल में है इसे समुद्र सतह की 2444 मीटर की ऊंचाई पर 1893 में बनाया गया था।




3)  विश्व का सबसे पहला विश्व विद्यालय तक्षशीला में 700 Bc में बनाया गया था। इसमें 60 से अधिक विषयों में 10500 से अधिक छात्र दुनियाभर से आकर अध्ययन करते थे ।




4) वाराणसी जिसे बनारस भी कहा जाता है विश्व का सबसे पुराना और निरंतर बसे रहने वाला शहर है ।

5) भारत विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश है ।


6) अलजेब्रा(algebra),ट्रिग्नोमेट्री(trignometry), और कैलकुलस(calculus) भारत में ही आरंभ हुआ था। विदेशो मैं भी गणित भारत के माध्यम से ही पहुंचा ।


7) भारतीय रेल कर्मचारियों की संख्या के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी संस्था है जिसमें 1600000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं ।




8)जैसलमेर का किला विश्व का एकमात्र ऐसा किला है जिसमें शहर की 25% जनसंख्या ने घर बना लिया है ।




9)  1896 तक विश्व में भारत हीरो का एकमात्र स्त्रोत था और आधुनिक समय में हीरो के सबसे बड़े उपभोक्ता देशों में भारत तीसरे स्थान पर है ।

10) शतरंज की खोज भारत मैं की गई थी ।



11) भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाला देश है ।


12) भारत 17वीं सदी मे ब्रिटिश राज्य आने से पहले सबसे अमीर देश था ।


13) पेंटियम चिप का आविष्कार 'विनोद धाम' ने किया था आज 90% कंप्यूटर इसी चिप से चलते हैं ।


14) अमेरिका में 38% डॉक्टर और 12% वैज्ञानिक  और  36%  नासा में वैज्ञानिक भारतीय है ।


15) भारत में 4 धर्मों का जन्म हुआ हिंदू, जैन, बोध, सिख विश्व में 25% आबादी इनका पालन करती है ।


RELATED POST :


loading...

No comments:

Post a Comment