Saturday, March 18, 2017

बाहुबली फिल्म से जुड़े हुए रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान(INTERESTING FACTS ABOUT MOVIE BAAHUBALI THAT WILL LEAVE YOU AMUSED)

बाहुबली फिल्म से जुड़े हुए रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान :-






बाहुबली फिल्म ने 5 दिन में 200 करोड के क्लब में शामिल होने का  एक  नया रिकॉर्ड बनाया था । इस मूवी में दो भाइयों के बीच सम्राज्य के लिए युद्ध दिखाया हुआ है। यह दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी ।



1) इस फिल्म के लिए 20 एकड़ का किंगडम तैयार किया गया था जिसको बनाने के लिए 1000 वर्कर्स ने लगातार 200 दिन काम किया था ।





2)  जुरासिक वर्ल्ड और बाहुबली की स्पेशल एफेक्ट डालने वाली टीम एक ही थी ।

3) फिल्म में वाटरफॉल सीन को फिल्मआने के लिए 109 दिन का समय लगा था यह पूरी फिल्म के समय का एक तिहाई था ।






4) बाहुबली पहली ऐसी इंडियन मूवी है जिसका खुद का एक म्यूजियम है ।





5) बाहुबली के सैटेलाइट्स राइट्स 25 करोड में बिके थे ।


6) फिल्म में 20 मिनट के युद्ध सीन को बनाने में 4 महीने का समय लगा था ।





7) एक्टर प्रभास ने फिल्म के लिए 2 साल का समय दिया था जिसके लिए उन्होंने अपनी शादी भी टाल दी थी ।

8) फिल्म में दमदार दिखने के लिए एक्टर प्रभास और राणा सुबह नाश्ते में 40 हॉफ बॉयल्ड एग और वाइट प्रोटीन खाते थे ।


9) फिल्म के लिए प्रभास और राणा 1 दिन में 2000 से 4000 कैलोरी लेते थे। फिल्म मेकर्स ने जिम इक्विपमेंट्स पर 1.5 करोड़ रुपए लगाए थे ।





10) फिल्म के कुछ सीन फिल्म आने के लिए 7 महीने में मक्के के खेत उगआए थे जो बारिश के कारण खराब हो गए थे फिर वह सीन बुल्गारिया के मक्के के खेतों में फिल्माए गए थे ।

11)  फिल्म के राइटर्स मदन काकरी ने फिल्में एक नई भाषा किलीकिली का यूज किया था जिसमें 750 वर्ड्स और 40 ग्रामर रूल्स हैं ।



12) फिल्म के कुछ एक्शन सींनस में कोरियोग्राफर पीटर ने 2000 लोगों व हाथियों का इस्तेमाल किया था ।





13) बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एक्टर प्रभास और राणा का रोल पहले रितिक रोशन और जॉन अब्राहिम से कराना चाहते थे ।

14) बाहुबली इंडिया सब कॉन्टिनेंट की सबसे महंगी फिल्म है इसका बजट 250 करोड है इसमें स्पेशल इफेक्ट्स पर ही 85 करोड रुपए खर्च हो गए थे ।





15)  बाहुबली के ट्रेलर के ट्रेलर को 24 घंटे में 4000000 से भी ज्यादा लोगों ने देखा था ।

16) बाहुबली फिल्म में सिर्फ 36 घंटों में 100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की ।


17) बाहुबली 4000 स्क्रीन पर रिलीज हुई जिसमें से 135 क्रीम्स सिर्फ अमेरिका के थे ।


RELATED POST :


loading...

No comments:

Post a Comment