Friday, March 17, 2017

रजनीकांत की लाइफ के बारे में रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान(STRANGE AND INTERESTING FACTS ABOUT RAJINIKANTH)

रजनीकांत की लाइफ के बारे में रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान :-





उम्र और असफलता कभी भी एक सुपरस्टार को निचे नही ला सकती। रजनीकांत – Rajinikanth को कई बार असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हमेशा अपने आप को साबित किया, वह एक ऐसे एक्टर है जिन्हें भारत में हर कोई प्यार करता है। जैसे-जैसे रजनीकांत बड़े होते जा रहे है वैसे ही उनकी महानता भी बढ़ती जा रही है, आज हम यहाँ आपको रजनीकांत / Rajinikanth कि लाइफ के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है ।



1) रजनीकांत का जीवन शुरू से ही मुश्किलो से भरा हुआ था । उन्होंने 5 साल की उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था ।




2) बहुत कम लोगो को यह पता होगा की रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है ।







3) रजनीकांत बचपन में पहले कुली फिर कारपेंटर व बस कंडक्टर का काम कर चुके है ।





4) बस कंडक्टर के तौर पर भी वह किसी सटार से कम नहीं थे । वह अपने अलग अंदाज से सीटी मारने व टिकेट काटने के लिए फेमस थे ।






5) रजनीकांत ने एथीराज कॉलेज की एक लड़की से शादी की, जिसने कॉलेज मैगज़ीन के लिए उनका इंटरव्यू लिया था। 





6) रजनीकांत की पत्नी एक स्कूल चलाती है जिसका नाम “द आश्रम” है।






7) शंकर द्वारा डायरेक्ट की गयी रजनीकांत की फिल्म शिवाजी तमिल फ़िल्म है जो यूनाइटेड किंगडम और साउथ अफ्रीका के बॉक्स ऑफिस पर भी टॉप पर रही।




8) सन् 2000 में भारत सरकार ने रजनीकांत को पद्म भुषण से सम्मानित किया था और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। 






9) जब रजनीकांत की फ़िल्म बापा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही तब रजनी ने प्रोड्यूसर को होने वाले नुकसान की भरपाई स्वयं की थी।




10) रजनीकांत भारत के सबसे महंगे एक्टर है और एशिया के दूसरे नंबर के ।





11) रजनीकांत एक चैन स्मोकर है और वह् 2011 मे किडनी डायलिसिस भी करवा चुके हैं ।






12) वह अपनी हर मूवी के बाद एक ब्रेक लेते हैं और घूमने के लिए पहाड़ी इलाके में जाते है ।


13) रजनीकांत अपनी आधी कमाई चैरिटी में दान कर  देते है ।



14) रजनीकांत ने एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है जिसका नाम bloodstone था ।


RELATED POST :

loading...

No comments:

Post a Comment