Tuesday, April 4, 2017

मच्छरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जो आपको पता होनी चाहिए(IMPORTANT KNOWLEDGE ABOUT MOSQUITOES THAT YOU SHOULD KNOW)



क्या आपको पता है मादा मच्छर एक बार खून चूसने के बाद 2 दिन के लिए आराम करने के लिए चली जाती है । कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे पढ़ें ।





मच्छरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जो आपको पता होनी चाहिए :-



1) क्या आपको पता है कि सिर्फ मादा मच्छर ही इंसान को काटते हैं नर मच्छर कभी नहीं काटते ।

2) मादा मच्छर को अंडे देने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है इसलिए वह खून चुस्ती है ।




3) एक मादा मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून चूस सकती है ।

4) मादा मच्छर एक बार में करीब 300 से ज्यादा अंडे देती है ।




5) नर मच्छर का जीवनकाल सिर्फ 6 से 10 दिन का होता है जब कि मादा मच्छर 6 से 8 हफतो तक जिंदा रहती है ।

6) नर मच्छर मादा मच्छर को उनकी पंखों की आवाज से पहचानती है ।

7) मच्छरों की 6 टांग होती है ।

8)  मच्छरों की करीब 3500 से ज्यादा प्रजातियां होती हैं । पर केवल कुछ सो प्रजातियां ही मानव के खून पर निर्भर होती है ।




9) मच्छरों के काटने से HIV नहीं फैलता ।

10)  मच्छर दुनिया के खतरनाक कीड़ों में आते हैं जिनके काटने से हर साल हजारों लोग मरते हैं ।

11) दुनिया का मच्छर का सबसे बड़ा स्टेच्यू कैनेडा में है जो करीब 15 फीट का है उस जगह को मॉस्किटो कैपिटल ऑफ़ कैनेडा बोला जाता है ।

12) मच्छर कार्बन डाइऑक्साइड की तरफ आकर्षित होते हैं और बीयर पीने वाले इंसान उनकी पहली पसंद होते हैं ।

13) इंसान की पूरी बॉडी का खून चूसने के लिए करीब 1200000 मच्छरों को उसे एक बार चूसना पड़ेगा ।

14) मच्छर बहुत तेजी से व बहुत दूर तक नहीं उड़ सकते ।

15) मलेरिया मच्छर द्वारा फैलाई जाने वाला सबसे खतरनाक रोग है ।

Monday, April 3, 2017

हवाई जहाज के बारे में 20 रोचक तथ्य (INTERESTING FACTS ABOUT AEROPLANE)

हवाई जहाज के बारे में 20 रोचक तथ्य :-




1) एक हवाई जहाज के पायलट और को पायलट जहाज पर एक तरह का खाना नहीं खा सकते । यह सिक्योरिटी के कारण होता है ।

2) हवाई जहाज का आविष्कार 1903 में राइट ब्रदर्स ने किया था ।

3) औरविल राइट अपनी पहली हवाई फ्लाइट पर बैठकर नहीं बल्कि जहाज के मध्य पंखुड़ी पर लेट कर गए थे ।

4) अब तक की सबसे खतरनाक जहाज दुर्घटना 1977 में जमीन पर हुई थी जिसमें 2 जहाज 600 यात्रियों के साथ आमने सामने टकरा गए थे ।




5) एक गोइंग 747 जहाज में करीब 150-175 मील के बराबर वायरिंग होती है ।

6) हवाई जहाज में पिछली तरफ बैठने वाले यात्रियों की दुर्घटना के समय बचने के 40% ज्यादा उम्मीद होती है ।




7) अमेरिका में हर रोज गरीब 2000000 लोग 30 हजार से ज्यादा फ्लाइट पकड़ते हैं ।

8) AIRBUS एक ऐसा जहाज बना रहा है जो चारों तरफ से पारदर्शी होगा जिसका मतलब है उसमें आपको 360 डिग्री न्यू मिलेगा ।

9) हवाई जहाज में मरकरी ले जाना सख्त मना है क्योंकि हवाई जहाज एलुमिनियम का बना होता है और मरकरी एलुमिनियम को नष्ट कर देता है ।

10) हर पांचवें व्यक्ति को Aviophobia होता है जिसमें उन्हें उड़ने से डर लगता है ।

11) 1986 में Voyager नाम के जहाज ने बिना जमीन पर उतरे पूरी दुनिया का चक्कर लगाया था ।

12) बोइंग 767-400 में जितना इंधन भरा जाता है उतने में 1400 मिनी वैन की टंकी फूल हो जाती है ।

13) दुनिया का सबसे छोटा जहाज BD-5 MICRO है ।जिसका वजन 358 पोंड है ।



14) हवाई जहाज की अंतर्राष्ट्रीय भाषा English है । हवाई जहाज के staff को English आना अनिवार्य है ।

15) हवाई जहाज मे आपातकालीन के समय जो ऑक्सीजन मास्क खुलता  है वह 15 minute तक ऑक्सिजन दे सकता है ।

16) चीनी आदमी ने एक बार airport पर लगेज फीस बचाने के लिए एक साथ 70 कपड़े पहन लिए थे ।

17) एक घंटे मे औसत 60000 से ज्यादा जहाज अमेरिका के ऊपर से गुजरते है ।

18) हवाई यात्रा के समय लोग ज्यादा गैस छोड़ते हैं इसलिए हवाई जहाज में चारकोल फिल्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है ।

19) हवाई जहाज में वैक्यूम टॉयलेट का इस्तेमाल किया जाता है जिसके लिए उसमें 200 गैलन का एक टैंक होता है ।

20) हर दिन लगभग 500000 जहाज उड़ान भरते हैं और केवल 5% आबादी जहाज में बैठ पाई है ।

Wednesday, March 22, 2017

राजीव दीक्षित जी के बारे में गजब तथ्य जो आपको कर देंगे हैरान(INTERESTING AND STRANGE FACTS ABOUT RAJIV DIXIT)

राजीव दीक्षित जी के बारे में गजब तथ्य जो आपको कर देंगे हैरान :-





आप सभी ने अभी तक देश को स्वदेशी बनाने के सिर्फ ज्ञान ही सुने होंगे लेकिन आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी रग-रग में स्वदेशी  बहता था तो आइए जानते हैं क्रांति लाने वाले भाई राजीव दीक्षित के बारे में कुछ गजब तथ्य ।


1)  यदि आज राजीव दीक्षित जिंदा होते तो वह भारत में आयुर्वेद का सबसे बड़ा ब्रेंड बनाते जो शायद रामदेव के पतंजलि से भी बड़ा होता ।

2) आप यकीन नहीं करेंगे राजीव दीक्षित अंगूठे पर मेथी का दाना बांधकर जुकाम ठीक कर लेते थे ।




3) राजीव जी बचपन से ही देश की समस्याओं को जानने के इच्छुक थे  वह बचपन में ₹800 केवल मैगजीन और अखबार पढ़ने मैं खर्च कर देते थे ।

4) राजीव जी भारत के मेडिकल सिस्टम को आयुर्वेद के आधार पर बनाना चाहते थे ।

5) राजीव जी भारत के एजुकेशन सिस्टम को गुरुकुल  निर्धारित बनाना चाहते थे ।

6) उनके बारे में हैरान कर देने वाली है बात थी कि वह जवाहरलाल नेहरु को देश का सबसे बड़ा दुश्मन मानते थे और उनका यह भी मानना था कि नेहरू गाय का मांस भी खाते हैं ।




7) राजीव दीक्षित जी की मौत उनकी जन्म तारीख 30 नवंबर सन 2010 को हुई थी ।

8)  डॉक्टरों की माने तो उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने  से हुई थी और वह ठीक भी हो सकते थे पर राजीव जी ने एलोपैथिक इलाज से लगातार परहेज किया और वह जाते थे कि उनका इलाज होम्योपैथिक दवाओं से हो ।




9)  राजीव दीक्षित जी की मौत आज भी रहस्य मानी जाती है ।

10) राजीव दीक्षित जी IIT से Mtech पास थे और उन्होंने  डॉक्टर अब्दुल कलाम के साथ भी काम किया था ।





11)  उनका मानना था कि 1984 में हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी ाकोई हादसा नहीं बल्कि अमेरिका द्वारा भारतीय गरीबों पर कराया गया एक एक्सपेरिमेंट था ।

12) उनका यह भी मानना था कि 9/11 अटैक अमेरिका ने खुद ही काराया थ ।

13) इंटरनेट की माने तो राजीव जी 1999 में रामदेव के संपर्क में आए थे और उन्होंने काले धन के बारे में उन्हें बताया था ।




14) राजीव जी के गुरु एक बहुत बड़े इतिहासकार 'धर्मपाल' थे धर्मपाल ने ही राजीव जी को इंग्लैंड के एक पुस्तकालय से बड़ी मुश्किल से भारत की आजादी से जुड़े दस्तावेज इकट्ठे करके दिए थे ।

15) उनका मानना था कि वह पिछले 20 साल से कभी बीमार नहीं पढ़े थे ।

RELATED POST :


  • loading...

Monday, March 20, 2017

UP CM योगी आदित्यनाथ के बारे में रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान(INTERESTING AND STRANGE FACTS ABOUT YOGI ADITYANATH)

UP CM योगी आदित्यनाथ के बारे में रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान :-





1) 2008 में योगी पर आजमगढ़ में जानलेवा हमला हुआ था इस दौरान उनकी गाड़ियों के काफिले को हमलावरों ने घेर लिया था और अंधाधुंध फायरिंग की थी ।

2) योगी एक बार संसद में यूपी पुलिस की बर्बरता का जिक्र करते हुए रो पडे़े थे उस समय राज्य में मुलायम सिंह यादव CM थे ।



3) गढ़वाल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड से ग्रेजुएशन करते वक्त ही योगी संघ की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP से जुड़ गए थे ।

4) आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है । वह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं । उनका जन्म राजपूत परिवार में हुआ था ।




5) गढ़वाल यूनिवर्सिटी से मैथ में Msc करने के बाद वह गुरु गोरखनाथ पर रिसर्च करने के लिए गोरखपुर आ गए थे ।

6) योगी आदित्यनाथ 22 साल की उम्र में घर त्याग कर सन्यासी बन गए थे ।

7)  संसद शेर के बच्चे को दूध पिला चुके हैं ।



8) 1998 से लगातार गोरखपुर के सांसद है आदित्यनाथ ।




9) 1998 मे जब 12 वीं लोक सभा के लिए आदित्यनाथ चुने गए थे तब वह सबसे कम उम्र 26 साल के सांसद थे ।

10) 2002 में हिंदू युवा वाहिनी के जरिए योगी आदित्यनाथ ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाई थी । 2007 में गोरखपुर दंगो में आरोपी थे योगी आदित्यनाथ और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी ।

RELATED POST :-


loading...

Sunday, March 19, 2017

भारत के बारे में रोचक तथ्य जो आपको शायद ही पता हो(INTERESTING FACTS ABOUT INDIA)

भारत के बारे में रोचक तथ्य जो आपको शायद ही पता हो:-







1) विश्व में भारत सबसे अधिक डाकघर वाला देश है जीतने डाकघर विश्व मे किसी भी ओर देश में नहीं है ।

2) दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल में है इसे समुद्र सतह की 2444 मीटर की ऊंचाई पर 1893 में बनाया गया था।




3)  विश्व का सबसे पहला विश्व विद्यालय तक्षशीला में 700 Bc में बनाया गया था। इसमें 60 से अधिक विषयों में 10500 से अधिक छात्र दुनियाभर से आकर अध्ययन करते थे ।




4) वाराणसी जिसे बनारस भी कहा जाता है विश्व का सबसे पुराना और निरंतर बसे रहने वाला शहर है ।

5) भारत विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश है ।


6) अलजेब्रा(algebra),ट्रिग्नोमेट्री(trignometry), और कैलकुलस(calculus) भारत में ही आरंभ हुआ था। विदेशो मैं भी गणित भारत के माध्यम से ही पहुंचा ।


7) भारतीय रेल कर्मचारियों की संख्या के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी संस्था है जिसमें 1600000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं ।




8)जैसलमेर का किला विश्व का एकमात्र ऐसा किला है जिसमें शहर की 25% जनसंख्या ने घर बना लिया है ।




9)  1896 तक विश्व में भारत हीरो का एकमात्र स्त्रोत था और आधुनिक समय में हीरो के सबसे बड़े उपभोक्ता देशों में भारत तीसरे स्थान पर है ।

10) शतरंज की खोज भारत मैं की गई थी ।



11) भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाला देश है ।


12) भारत 17वीं सदी मे ब्रिटिश राज्य आने से पहले सबसे अमीर देश था ।


13) पेंटियम चिप का आविष्कार 'विनोद धाम' ने किया था आज 90% कंप्यूटर इसी चिप से चलते हैं ।


14) अमेरिका में 38% डॉक्टर और 12% वैज्ञानिक  और  36%  नासा में वैज्ञानिक भारतीय है ।


15) भारत में 4 धर्मों का जन्म हुआ हिंदू, जैन, बोध, सिख विश्व में 25% आबादी इनका पालन करती है ।


RELATED POST :


loading...

Saturday, March 18, 2017

बाहुबली फिल्म से जुड़े हुए रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान(INTERESTING FACTS ABOUT MOVIE BAAHUBALI THAT WILL LEAVE YOU AMUSED)

बाहुबली फिल्म से जुड़े हुए रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान :-






बाहुबली फिल्म ने 5 दिन में 200 करोड के क्लब में शामिल होने का  एक  नया रिकॉर्ड बनाया था । इस मूवी में दो भाइयों के बीच सम्राज्य के लिए युद्ध दिखाया हुआ है। यह दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी ।



1) इस फिल्म के लिए 20 एकड़ का किंगडम तैयार किया गया था जिसको बनाने के लिए 1000 वर्कर्स ने लगातार 200 दिन काम किया था ।





2)  जुरासिक वर्ल्ड और बाहुबली की स्पेशल एफेक्ट डालने वाली टीम एक ही थी ।

3) फिल्म में वाटरफॉल सीन को फिल्मआने के लिए 109 दिन का समय लगा था यह पूरी फिल्म के समय का एक तिहाई था ।






4) बाहुबली पहली ऐसी इंडियन मूवी है जिसका खुद का एक म्यूजियम है ।





5) बाहुबली के सैटेलाइट्स राइट्स 25 करोड में बिके थे ।


6) फिल्म में 20 मिनट के युद्ध सीन को बनाने में 4 महीने का समय लगा था ।





7) एक्टर प्रभास ने फिल्म के लिए 2 साल का समय दिया था जिसके लिए उन्होंने अपनी शादी भी टाल दी थी ।

8) फिल्म में दमदार दिखने के लिए एक्टर प्रभास और राणा सुबह नाश्ते में 40 हॉफ बॉयल्ड एग और वाइट प्रोटीन खाते थे ।


9) फिल्म के लिए प्रभास और राणा 1 दिन में 2000 से 4000 कैलोरी लेते थे। फिल्म मेकर्स ने जिम इक्विपमेंट्स पर 1.5 करोड़ रुपए लगाए थे ।





10) फिल्म के कुछ सीन फिल्म आने के लिए 7 महीने में मक्के के खेत उगआए थे जो बारिश के कारण खराब हो गए थे फिर वह सीन बुल्गारिया के मक्के के खेतों में फिल्माए गए थे ।

11)  फिल्म के राइटर्स मदन काकरी ने फिल्में एक नई भाषा किलीकिली का यूज किया था जिसमें 750 वर्ड्स और 40 ग्रामर रूल्स हैं ।



12) फिल्म के कुछ एक्शन सींनस में कोरियोग्राफर पीटर ने 2000 लोगों व हाथियों का इस्तेमाल किया था ।





13) बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एक्टर प्रभास और राणा का रोल पहले रितिक रोशन और जॉन अब्राहिम से कराना चाहते थे ।

14) बाहुबली इंडिया सब कॉन्टिनेंट की सबसे महंगी फिल्म है इसका बजट 250 करोड है इसमें स्पेशल इफेक्ट्स पर ही 85 करोड रुपए खर्च हो गए थे ।





15)  बाहुबली के ट्रेलर के ट्रेलर को 24 घंटे में 4000000 से भी ज्यादा लोगों ने देखा था ।

16) बाहुबली फिल्म में सिर्फ 36 घंटों में 100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की ।


17) बाहुबली 4000 स्क्रीन पर रिलीज हुई जिसमें से 135 क्रीम्स सिर्फ अमेरिका के थे ।


RELATED POST :


loading...

Friday, March 17, 2017

रजनीकांत की लाइफ के बारे में रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान(STRANGE AND INTERESTING FACTS ABOUT RAJINIKANTH)

रजनीकांत की लाइफ के बारे में रोचक तथ्य जिन्हें जानकर आप हो जाओगे हैरान :-





उम्र और असफलता कभी भी एक सुपरस्टार को निचे नही ला सकती। रजनीकांत – Rajinikanth को कई बार असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हमेशा अपने आप को साबित किया, वह एक ऐसे एक्टर है जिन्हें भारत में हर कोई प्यार करता है। जैसे-जैसे रजनीकांत बड़े होते जा रहे है वैसे ही उनकी महानता भी बढ़ती जा रही है, आज हम यहाँ आपको रजनीकांत / Rajinikanth कि लाइफ के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है ।



1) रजनीकांत का जीवन शुरू से ही मुश्किलो से भरा हुआ था । उन्होंने 5 साल की उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था ।




2) बहुत कम लोगो को यह पता होगा की रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है ।







3) रजनीकांत बचपन में पहले कुली फिर कारपेंटर व बस कंडक्टर का काम कर चुके है ।





4) बस कंडक्टर के तौर पर भी वह किसी सटार से कम नहीं थे । वह अपने अलग अंदाज से सीटी मारने व टिकेट काटने के लिए फेमस थे ।






5) रजनीकांत ने एथीराज कॉलेज की एक लड़की से शादी की, जिसने कॉलेज मैगज़ीन के लिए उनका इंटरव्यू लिया था। 





6) रजनीकांत की पत्नी एक स्कूल चलाती है जिसका नाम “द आश्रम” है।






7) शंकर द्वारा डायरेक्ट की गयी रजनीकांत की फिल्म शिवाजी तमिल फ़िल्म है जो यूनाइटेड किंगडम और साउथ अफ्रीका के बॉक्स ऑफिस पर भी टॉप पर रही।




8) सन् 2000 में भारत सरकार ने रजनीकांत को पद्म भुषण से सम्मानित किया था और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। 






9) जब रजनीकांत की फ़िल्म बापा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही तब रजनी ने प्रोड्यूसर को होने वाले नुकसान की भरपाई स्वयं की थी।




10) रजनीकांत भारत के सबसे महंगे एक्टर है और एशिया के दूसरे नंबर के ।





11) रजनीकांत एक चैन स्मोकर है और वह् 2011 मे किडनी डायलिसिस भी करवा चुके हैं ।






12) वह अपनी हर मूवी के बाद एक ब्रेक लेते हैं और घूमने के लिए पहाड़ी इलाके में जाते है ।


13) रजनीकांत अपनी आधी कमाई चैरिटी में दान कर  देते है ।



14) रजनीकांत ने एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है जिसका नाम bloodstone था ।


RELATED POST :

loading...