Tuesday, April 4, 2017

मच्छरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जो आपको पता होनी चाहिए(IMPORTANT KNOWLEDGE ABOUT MOSQUITOES THAT YOU SHOULD KNOW)



क्या आपको पता है मादा मच्छर एक बार खून चूसने के बाद 2 दिन के लिए आराम करने के लिए चली जाती है । कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे पढ़ें ।





मच्छरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जो आपको पता होनी चाहिए :-



1) क्या आपको पता है कि सिर्फ मादा मच्छर ही इंसान को काटते हैं नर मच्छर कभी नहीं काटते ।

2) मादा मच्छर को अंडे देने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है इसलिए वह खून चुस्ती है ।




3) एक मादा मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून चूस सकती है ।

4) मादा मच्छर एक बार में करीब 300 से ज्यादा अंडे देती है ।




5) नर मच्छर का जीवनकाल सिर्फ 6 से 10 दिन का होता है जब कि मादा मच्छर 6 से 8 हफतो तक जिंदा रहती है ।

6) नर मच्छर मादा मच्छर को उनकी पंखों की आवाज से पहचानती है ।

7) मच्छरों की 6 टांग होती है ।

8)  मच्छरों की करीब 3500 से ज्यादा प्रजातियां होती हैं । पर केवल कुछ सो प्रजातियां ही मानव के खून पर निर्भर होती है ।




9) मच्छरों के काटने से HIV नहीं फैलता ।

10)  मच्छर दुनिया के खतरनाक कीड़ों में आते हैं जिनके काटने से हर साल हजारों लोग मरते हैं ।

11) दुनिया का मच्छर का सबसे बड़ा स्टेच्यू कैनेडा में है जो करीब 15 फीट का है उस जगह को मॉस्किटो कैपिटल ऑफ़ कैनेडा बोला जाता है ।

12) मच्छर कार्बन डाइऑक्साइड की तरफ आकर्षित होते हैं और बीयर पीने वाले इंसान उनकी पहली पसंद होते हैं ।

13) इंसान की पूरी बॉडी का खून चूसने के लिए करीब 1200000 मच्छरों को उसे एक बार चूसना पड़ेगा ।

14) मच्छर बहुत तेजी से व बहुत दूर तक नहीं उड़ सकते ।

15) मलेरिया मच्छर द्वारा फैलाई जाने वाला सबसे खतरनाक रोग है ।

No comments:

Post a Comment