Sunday, February 26, 2017

अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बारे में खास बातें जिन्हें जानकर आप रह जाएंगे हैरान (INTERESTING FACTS ABOUT DONALD TRUMP THAT WILL LEAVE YOU AMUSE)

अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के 

बारे  में खास बातें जिन्हें जानकर आप रह 

जाएंगे हैरान :-



जानिए एक बिजनेस टायकून और एक रियल्‍टी शो स्‍टार से लेकर अब राष्‍ट्रपति बन चुके डोनाल्‍ड ट्रंप की लाइफस्‍टाइल और जिंदगी से जुड़ी खास बातें।





1) डोनाल्ड ट्रम्प हाँथ मिलाना बिलकुल पसंद नहीं करते। वे किसी भी बड़े इंसान को मिलते समय झट से अपने पास खीच लेते हैं ताकि उन्हें हाँथ मिलाना ना पड़े।





2) डोनाल्ड ट्रम्प कभी भी शराब नहीं पीते और  सिगरेट भी नहीं पीते।

3) फॉक्‍स न्‍यूज चैनल को दिए एक  इंटरव्‍यू में ट्रंप ने बताया था कि उनके पास 400 मिलियन डॉलर की ऐसी समपत्ती है जिसे वह जब चाहे तब खर्च कर सकते हैं।



4) ट्रंप एक टीवी शो 'द अप्रैंटिस' में नजर आए थे और यह एक सुपरहिट टीवी शो था और ट्रंप ने इसके एक शो के लिए 375,000 डॉलर फीस ली थी।

5) डोनाल्ड ट्रम्प 4 बार लगभग व्यापार में दिवालिया हो चुके है ।

6) ट्रंप भले ही शराब न पीते हों, पर उनके पास वोदका भरी सोने की बोतल है, जो सोने की है।





7) ट्रंप अगले जन्म में काले व्यक्ति यानि (नीग्रो) बनना चाहते हैं ।

8) बचपन में उनकी हरकतों से परेशान आकर उनके पिता ने इनको मिलिट्री स्कूल भेज दिया था ।





9) ट्रंप पिज्जा भी छुरी और कांटे से खाते हैं उन्हें हाथ से पिज़्ज़ा खाना पसन्द नही है ।





10) ट्रंप ने 'बिल मेहर' नाम के व्यक्ति पर इसलिए मुकदमा किया क्योंकि उसने ट्रंप के पिता को “मंकी” कहा था ।

11) ट्रंप ने 375 हजार डॉलर खर्च करके खुद का एक एपिसोड बनवाया ताकि वह खुद को दिखा सकें ।

12) वर्ष 2007 में डोनाल्‍ड ट्रंप ने वोदका का ब्रांड लांच किया था। जर्मनी के एक  शहर म्‍यूनिख में ट्रंप ने एक इंटरव्‍यू दिया और कहा कि उनके पास इतना स्‍टॉक है कि पांच वर्ष तक चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि आज तक इस वोदका ब्रांड को कभी बेचा नहीं गया।



13) कैंपेन शुरू होने से पहले मीडिया ने ट्रंप को 6 फीट और दो इंच की लंबाई वाला बताया था । ट्रंप ने इस बात पर मीडिया को आड़े हाथों लिया और कहा कि उनकी लंबाई 6 फीट और तीन इंच है।

14) ट्रम्प का कहना है उसने जिंदगी में कभी भी ATM का उपयोग नहीं किया है।

15) शिकागो स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल एंड टावर के मिनी बार के बारे में कहते हैं कि इसका खर्च उठाना हर किसी के बस में नहीं है। इस मिनी बार में पानी की एक बॉटल की कीमत 25 डॉलर है जो कि बाहर सिर्फ कुछ सेंट्स में मिल जाती है। 





16) शिकागो में स्थित ट्रंप टावर, ट्रंप का घर है और वह 98 मंजिला बिल्डिंग दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी बिल्डिंग है।

17) ट्रंप दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में 16 हाई-एंड गोल्‍फ कोर्सेज के मालिक हैं और वह खुद भी गोल्‍फ के शौकीन हैं। वह रोजाना गोल्‍फ खेलकर अपना समय बिताते हैं।




18) ट्रंप के नाम पर ट्विटर पर सबसे ज्‍यादा ट्वीट्स का रिकॉर्ड दर्ज है, वह 372 ट्वीट्स हर माह करते हैं।




19) ट्रंप कहते हैं कि उन्हें  काले लोगों से अपने पैसे गिनवाना पसंद नहीं है ।





20) अमेरिका के ईस्‍ट कोस्‍ट में ट्रंप पैलेस है और इस जगह पर जब अमेरिका के झंडे को लेकर विवाद हुआ था तो ट्रंप ने एक दिन में 1,250 डॉलर केस पर खर्च किए थे। आज इसे ईस्‍ट कोस्‍ट में सबसे ऊंची बिल्डिंग माना गया है।

Related Post :
loading...

No comments:

Post a Comment