Monday, February 20, 2017

UNKNOWN AND STRANGE FACTS ABOUT NARENDRA MODI (नरेंद्र मोदी के बारे मे कुछ ऐसे तथय जिनको पढ़कर आप रह जाएगे हैरान)

नरेंद्र मोदी के बारे मे कुछ ऐसे तथय जिनको पढ़कर आप रह जाएगे हैरान :-



आइये जानते हैं नरेन्द्र मोदी के बारे में ऐसे रोचक तथ्य जो आपने आज से पहले शायद ही कभी पढ़े हो:-



1) नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ ।



2) क्या आप जानते है नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।







3) नरेन्द्र मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी और 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई।







4) संन्यासी बनने के लिए मोदी स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे। इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे।



5)  जब नरेन्द्र मोदी प्रचारक थे तो उन्हें स्कूटर चलाना नहीं आता था। शकरसिंह वाघेला उन्हें अपनी स्कूटर पर घुमाया करते थे।



6)  नरेन्द्र मोदी संघ में कुर्ते की बांह छोटी करवा लीं, ताकि वह ज्यादा खराब न हो, जो वर्तमान में मोदी ब्रांड का कुर्ता बन गया है और देशभर में मशहूर है।








7)  नरेंद्र मोदी पतंगबाजी के शौकीन हैं। सियासत के आसमान की तरह वे पतंगबाजी में भी अच्छे पतंगबाजों की कन्नियां काटते हैं।








8)  पुरे भारत के इतिहास में कांग्रेस के बाद सिर्फ बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसने अपने दम पर लोकसभा चुनावों 2014 में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया। बीजेपी ने अपने पुरे इतिहास में लोकसभा में पूर्ण बहुमत नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही प्राप्त किया है ।



9) मोदी जी किसी भी बड़ा कम करने से पहले और अपने जन्मदिन पर अपनी माँ हीराबेन का आशीर्वाद जरुर लेते हैं ।







10) मोदी, फेसबुक और ट्विटर पर सबसे प्रसिद्ध राजनेता है और सबसे ज्यादा प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज में से एक है और 31 अगस्त 2012 को गूगल प्लस के Netizens से बातचीत करने वाले वे पहले भारतीय राजनेता है ।







11) अमेरिकी सरकार ने भारत के कुछ बुद्धिजीवियों के विरोध के कारण मोदी को 2004 से लेकर 2013 तक वीजा नहीं दिया था।



12) हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सिर्फ पाच  घंटे से भी कम नींद लेते हैं, वो रात को कितने भी देर से सोये लेकिन वो हर हालात में सुबह 5 बजे तक उठ जाते हैं ।



13) सन 2001 में जब यह गुजरात के पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो इनकी माँ ने इन्हें आशीर्वाद देते समय कहा था “"बेटा कभी भी रिश्वत न लेना”" ।



14) नरेन्द्र मोदी की आदतों में से एक यह है की इन्हें अच्छी तरह से प्रेस किये हुए और सलवटहीन कपडे पहनना पसंद है।





        क्या आपको पता है ?




# नरेन्द्र मोदी ने अपने गुजरात के 13 सालो के मुख्यमंत्री काल के दौरान एक भी छुट्टी नहीं ली और अपना पर्सनल स्टाफ भी केवल तीन की संख्या में रखा था।








# नरेन्द्र मोदी को जितने भी गिफ्ट अथवा अन्य वस्तुए मिलती है, उनकी यह साल में एक बार बोली लगवा कर बिक्री कर देते है और इकठ्ठा हुए पैसे को सामाजिक संस्थाओ को दान कर देते है।



# नरेन्द्र मोदी एकदम शुद्ध शाकाहारी है। यह ना तो धुम्रपान करते है और ना ही किसी प्रकार का अन्य नशा।



नरेन्द्र मोदी ट्विटर पर सबसे प्रसिद्ध राजनेता है। ट्विटर पर इनके लगभग 60 लाख follower है।


Related post :
loading...

No comments:

Post a Comment