Sunday, March 5, 2017

अगर आप सोशल मीडिया (social media) से जुड़े हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है(STRANGE AND INTERESTING FACTS ABOUT SOCIAL MEDIA THAT YOU SHOULD KNOW)

अगर आप सोशल मीडिया (social media) से जुड़े हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है :-




सोशल मीडिया यानी Facebook, Twitter, Instagram , whatsapp और तमाम तरह की नेटवर्किंग वेबसाइट्स ने इंसान की ज़िन्दगी बदल कर रख दी है । ये दिलचस्प तो है मगर आप इसके आदी हो जायें, तो यह समय भी बहुत बर्बाद करती है । आम आदमी Twitter का इस्तेमाल करके बड़े से बड़े व्यक्ति से सवाल पूछ सकता है ।
यह सब बातें तो ज़्यादातर लोग जानते ही हैं । लेकिन आज हम आपको सोशल मीडिया के बारे में कुछ ऐसी बातें बतायेंगे, जो आप नहीं जानते ।



1) Facebook पर लोग सबसे ज़्यादा सक्रिय शुक्रवार को होते हैं |



2) सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाला Topic 'PIZZA ' है |



3) विश्व में होने वाले कुल तलाकों में क़रीब 20% की वजह सोशल मीडिया होती है ।

4) Facebook पर इतने Dead लोगों के अकाउंट हैं, जितनी तो कई देशों की जनसंख्या भी नहीं है |

5) आज के टाइम में हर चौथे व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट है |

6) सोशल मीडिया चिंता व तनाव बढ़ाने का एक बहुत बड़ा कारण है |



7) सिर्फ 25% लोग ही ‘Privacy Settings’ से कोई छेड़-छाड़ करते हैं |

8) हर तीसरे Newly Married Couple की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर शुरू होती है ।

9) विश्व के लगभग हर बड़े नेता का Twitter अकाउंट है |



10) विश्व में 2.3 बिलियन एक्टिव यूज़र्स है सोशल मीडिया पर ।

11) Facebook messenger और Whatsapp एक दिन में 60 बिलियन messages को हैंडल करते हैं ।



12) 96% लोग जो ऑनलाइन जिस ब्रांड के बारे में डिसकस करते है वह उसे फॉलो नही करते ।

13) Snapchat यूजर एक दिन में 6 बिलियन विडियो देखते हैं ।



14) क्या आप जानते है कि Google पर हर सेकंड में 40000 सर्च होते हैं ।



15) Google ने 2014 तक 30,000,000,000,000 पेज अनुक्रमित किये है ।
Related Post :
loading...

No comments:

Post a Comment